मौसम में बदलाव या फिर त्यौहार के नजदीक आते ही उसके मुताबिक लोग नए कपड़े खरीदते हैं. लेकिन कई बार कपड़े जल्दी खराब हो जाते हैं.हमें लगता है की फ्रेबिक सही न होने के कारण कपड़ा जल्दी खराब होने लगता है. लेकिन इसके और भी कई कारण हो सकते हैं.जैसे कि कपड़े को सही तरह से न धोना भी इसका बड़ा कारण हो सकता है.
कपड़ों को धोते समय किस तरह के डिटर्जेंट पाउडर का उपयोग किया जाता है. कुछ कपड़े ऐसे होते हैं कि जिन्हें वाशिंग मशीन में नहीं बल्कि हाथ से धोया जाता है, खासकर नए कपड़ों को पहली बार धोते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में
अलग-अलग रंग के कपड़ों के साथ धोना
मशीन या फिर बाल्टी में कपड़े धोते समय कई कपड़ों को एक साथ डाल देते हैं. लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए. क्योंकि नीला, लाल और कुछ गहरे रंग के कपड़े अक्सर रंग छोड़ सकते हैं,खासकर पहली बार उन्हें धोने पर. जिससे हल्के रंग के कपड़ों में दाग लग सकते हैं और रंग फीका पड़ सकता है. इसलिए हमेशा रंगों के मुताबिक कपड़ों को अलग-अलग धोना सही रहेगा.
बहुत ज्यादा डिटर्जेंट का उपयोग
कुछ लोग यह सोचते हैं कि ज्यादा डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने से कपड़े साफ हो जाएंगे.लेकिन यह एक गलत धारणा है. ज्यादा डिटर्जेंट न सिर्फ कपड़े के फाइबर को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि कपड़े के रंग पर भी फर्क पड़ता है.इसलिए सही मात्रा और बेहतर क्वालिटी के डिटर्जेंट का उपयोग करना चाहिए.
गलत तरीका
कपड़े पर लेग टैग पर उसे धोने का सही प्रोसेस लिखा होता है.कई कपड़े वॉशिंग मशीन में धोने योग्य नहीं होते हैं. जो कि उस टैग पर लिखा होता है.इसलिए नए कपड़े को धोने से पहले उसपर लगे टैग को जरूर पढ़ लें. इससे आपको उस कपड़े को धोने के लिए गलत और सही तरीके के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
वाशिंग मशीन का गलत उपयोग
वाशिंग मशीन का गलत उपयोग करने से भी कपड़े खराब हो सकते हैं. अगर एक साथ कई कपड़ों को मशीन में भर दिया जाए,तो यह ओवरलोड होने के कारण कपड़े उलझ सकते हैं. साथ ही इसके कारण कपड़े सही से घूम नहीं पाते हैं, जिससे वह सही से साफ नहीं हो पाते.
कपड़ों को सुखाने का गलत तरीका
कई बार कपड़ों को सुखाने का तरीका भी इन्हें खराब कर सकते हैं. ज्यादा तेज धूप में सीधा संपर्क में रहने के कारण कपड़े का रंग जल्दी उड़ जाता है. खासकर गर्मी के मौसम में धूप बहुत तेज होती इसलिए कपड़ों को सुखाने के बाद ही उन्हें जल्दी तार से उतार लें.